ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मुख्यमंत्री योगी का रोड शो, ड्रोन से होगी निगरानी - योगी आदित्यनाथ जन विश्वास यात्रा रोड शो

गाजियाबाद पुलिस ने यूपी मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर रामलीला ग्राउंड और कालका गढ़ी के आसपास ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ ही ट्रैफिक की आवाजाही नियंत्रित करने की भी कवायद की.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मुख्यमंत्री योगी का रोज शो
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मुख्यमंत्री योगी का रोज शो
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में होने वाली जन विश्वास यात्रा के रोड शो में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, जिसके तहत रामलीला ग्राउंड और कालका गढ़ी सहित संबंधित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, साथ ही ड्रोन के जरिए आसमान से भी रिहायशी इलाकों पर निगरानी की जा रही है.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कालका गढ़ी चौक के पास होगा. इलाके के पास कई मार्केट होने के चलते यहां काफी व्यस्तता रहती है, जिसके चलते भीड़ कम करने के लिए पहले से ही ट्रैफिक डायवर्ट प्लान एक्टिव कर दिया गया है. इससे संबंधित क्षेत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक की आवाजाही नियंत्रित रहेगी. साथ ही संबंधित रूट पर जवानों की तैनाती भी मुस्तैद की गई है, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगी. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर ऊंची इमारतों और छतों पर ड्रोन कैमरे की निगरानी सौ फ़ीसदी सुनिश्चित की जा रही है. वहीं पुलिस ने आसपास के व्यापारियों से सुरक्षा संबंधी मीटिंग भी की है.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मुख्यमंत्री योगी का रोज शो

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के आसपास के इलाके रिहायशी कॉलोनियों से भरे हुए हैं. इन इलाकों में कई ऐसी कॉलोनियां भी हैं, जो काफी कन्जेस्टेड हैं, जिसके चलते इनमें सर्च ऑपरेशन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. अधिकारी खुद इन गली मोहल्लों का जायजा ले रहे हैं. ड्रोन की फुटेज को भी पूरी तरह से लाइव ट्रैक किया जा रहा है. हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश पहले से जारी कर दिए हैं. किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है. पुलिस के अलावा अन्य सरकारी डिपार्टमेंट से भी पूरी तरह से तालमेल स्थापित किया गया है, जिसमें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आदि शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में होने वाली जन विश्वास यात्रा के रोड शो में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, जिसके तहत रामलीला ग्राउंड और कालका गढ़ी सहित संबंधित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, साथ ही ड्रोन के जरिए आसमान से भी रिहायशी इलाकों पर निगरानी की जा रही है.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कालका गढ़ी चौक के पास होगा. इलाके के पास कई मार्केट होने के चलते यहां काफी व्यस्तता रहती है, जिसके चलते भीड़ कम करने के लिए पहले से ही ट्रैफिक डायवर्ट प्लान एक्टिव कर दिया गया है. इससे संबंधित क्षेत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक की आवाजाही नियंत्रित रहेगी. साथ ही संबंधित रूट पर जवानों की तैनाती भी मुस्तैद की गई है, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगी. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर ऊंची इमारतों और छतों पर ड्रोन कैमरे की निगरानी सौ फ़ीसदी सुनिश्चित की जा रही है. वहीं पुलिस ने आसपास के व्यापारियों से सुरक्षा संबंधी मीटिंग भी की है.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मुख्यमंत्री योगी का रोज शो

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के आसपास के इलाके रिहायशी कॉलोनियों से भरे हुए हैं. इन इलाकों में कई ऐसी कॉलोनियां भी हैं, जो काफी कन्जेस्टेड हैं, जिसके चलते इनमें सर्च ऑपरेशन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. अधिकारी खुद इन गली मोहल्लों का जायजा ले रहे हैं. ड्रोन की फुटेज को भी पूरी तरह से लाइव ट्रैक किया जा रहा है. हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश पहले से जारी कर दिए हैं. किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है. पुलिस के अलावा अन्य सरकारी डिपार्टमेंट से भी पूरी तरह से तालमेल स्थापित किया गया है, जिसमें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आदि शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 25, 2021, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.