नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नामांकन (Nomination started in Ghaziabad) को लेकर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी. शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में शुरू हो (UP Assembly Election 2022) गई है. सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट पर बैरीकेडिंग की गई है. पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर बैरिकेडिंग (Ghaziabad Barricading)की गयी है. साथ ही मेल डिटेक्टर लगाए हैं. अपर जिला अधिकारी (नगर ) विपिन कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को मद्देनजर रखते हुए त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की गई है. एक सौ 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों को ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी. पुलिस के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. मजिस्ट्रेट को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कलेक्ट्रेट परिसर की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. नामांकन कक्ष के अंदर और बाहर कुल मिलाकर 14 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी (Videography of Ghaziabad Collectorate Complex) की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः UP Election 2022: संजय राउत बोले- उत्तर प्रदेश में 10 और मंत्री देंगे इस्तीफा
प्रशासन के मुताबिक 21 जनवरी तक कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ चुनाव एवं नामांकन कार्य होगा. इस दौरान अन्य कार्य प्रभावित रहेंगे. इसलिए सामान्य और विभागीय कार्यों के संबंध में एक सप्ताह तक लोग कलेक्ट्रेट ना आएं. आकस्मिक कार्य के लिए अवश्य संपर्क करें, क्योंकि इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी नामांकन कार्य कराएंगे.
इस बार प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की है. चुनाव खर्च की निगरानी के लिए लेखा प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक तैनात कर दिए गए हैं. जो हर विधानसभा के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नजर रखेंगे. कलेक्ट्रेट से 100 मीटर दूर वाहन खड़े करके उम्मीदवार नामांकन करने आएंगे. प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लोनी विधानसभा का नामांकन अपर जिलाधिकारी नगर न्यायालय कक्ष, मुरादनगर विधानसभा का नामांकन अपर उप जिलाधिकारी नगर न्यायालय कक्ष, साहिबाबाद विधानसभा का नामांकन उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, गाज़ियाबाद विधानसभा का नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष और मोदीनगर विधानसभा का नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप