नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री ने मंच से कहा है कि सरकार की हालत खराब है. सांसद वीके सिंह आज गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने खुले मंच से कहा कि ना तो मेरे पास 393 करोड़ रुपये हैं और ना ही विधायक के पास 393 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की भी हालत खराब है, लेकिन थोड़े दिन कठिनाई उठाने के बाद जल्द ही हर समस्या का निवारण हो जाएगा.
खोड़ा के विकास के लिए हर प्रयास
दरअसल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह खोड़ा से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने ये सभी बातें मंच से ही कह दीं. उन्होंने आश्वस्त किया कि खोड़ा के निवासियों को जल्द हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. मंच पर साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा भी मौजूद रहे. सांसद वीके सिंह ने कहा कि सुनील शर्मा इलाके के विकास के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.
जनता के लिए दुखद
जाहिर है केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने जो कहा वह जनता के लिए बेहद दुखद है, अगर वाकई सरकार की फाइनांशियल हालत काफी खराब है, तो जनता की चिंता भी बढ़ जाती है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द सरकार इस आर्थिक संकट से उबर आएगी. हालांकि इसके लिए वक्त का इंतजार करना होगा, लेकिन वीके सिंह का यह बयान बहस का विषय बन सकता है.