नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन नदी किनारे पिकनिक मनाने आए कुछ लड़कों में से 2 लड़के डूब गए, जिसमें से एक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. जबकि दूसरे लड़के की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि पिकनिक मानाने आए कुछ लड़कों में से सलमान नाम का युवक नदी में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वो नदी के बीच में पहुंच गया और डूबने लगा. उसके दोस्त कासिम ने देखा तो वो सलमान को बचाने के लिए गया, लेकिन कासिम भी डूब गया. वहीं मौके पर पुलिस पहुंच कर लड़कों की तलाश शुरू की, जिसके बाद एक युवक को गंभीर हालत में नदी से बाहर निकाला गया है. जबकी दूसरे लड़के की तलाश में गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं.
नहर पर नहाने के लिए रोक
बीते सालों में यहां हुए हादसों को देखते हुए प्रशासन ने नहर पर नहाने के लिए रोक लगाई हुई है, लेकिन उसके बावजूद यहां पर लड़के आ जाते हैं और पिकनिक मनाने के नाम पर नदी के आसपास बैठ जाते हैं. देखते ही देखते नदी में नहाने के लिए चले जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं पुलिस ने सख्त तौर पर कहा है कि इस तरह से नियमों का उल्लंघन करके किसी को यहां पिकनिक न मनाने दिया जाए. साथ ही इस बात का ध्यान मौजूद सिक्योरिटी को भी रखना है.
पक्की थी यारी
सलमान और कासिम की यारी पक्की बताई जा रही है. तभी तो सलमान को बचाने के लिए गया कासिम खुद डूब गया. फिलहाल सलमान की हालत गंभीर बनी हुई है.