ETV Bharat / city

गाजियाबादः कार पर पलट गया चावल की बोरियों से लदा ट्रक, दो लोग अस्पताल में भर्ती - चावल से भरा ट्रक एक कार पर पलटा

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर स्थित शांति चौक पर चावल की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया. इसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कार पर पलट गया चावल की बोरियों से लदा ट्रक
कार पर पलट गया चावल की बोरियों से लदा ट्रक
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित शांति चौक के पास चावल की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया. कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे रोड पर चावल की बोरियां बिखर गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर जल्दबाजी के चक्कर में जीटी रोड की बजाय पॉश कॉलोनी के भीतर से ट्रक लेकर जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पास से एक कार निकल रही थी. उसी पर ट्रक पलट गया. उसमें दो लोग सवार थे. ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी सीट पर बैठे व्यक्ति को हल्की चोट आई है. घटना के बाद पूरे रोड पर चावल की बोरियां बिखर गई. ट्रक का ड्राइवर भी मौके से हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि उसे भी मामूली चोट लगी है. गाड़ी और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

कार पर पलट गया चावल की बोरियों से लदा ट्रक
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, चलाता था बुटीक

पुलिस के मुताबिक मामले में ट्रक के ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि वह कहीं नशे में तो नहीं था. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि चावल की बोरियां अवैध रूप से तो नहीं ले जाई जा रही थी, क्योंकि जिस रोड पर ट्रक को पाया गया है, इस रूट पर ट्रक के आने पर रोक है. लेकिन जल्दबाजी और पुलिस की निगाह से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर राजेंद्र नगर कॉलोनी के भीतर में से ट्रक निकालने की कोशिश करता है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित शांति चौक के पास चावल की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया. कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे रोड पर चावल की बोरियां बिखर गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर जल्दबाजी के चक्कर में जीटी रोड की बजाय पॉश कॉलोनी के भीतर से ट्रक लेकर जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पास से एक कार निकल रही थी. उसी पर ट्रक पलट गया. उसमें दो लोग सवार थे. ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी सीट पर बैठे व्यक्ति को हल्की चोट आई है. घटना के बाद पूरे रोड पर चावल की बोरियां बिखर गई. ट्रक का ड्राइवर भी मौके से हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि उसे भी मामूली चोट लगी है. गाड़ी और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

कार पर पलट गया चावल की बोरियों से लदा ट्रक
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, चलाता था बुटीक

पुलिस के मुताबिक मामले में ट्रक के ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि वह कहीं नशे में तो नहीं था. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि चावल की बोरियां अवैध रूप से तो नहीं ले जाई जा रही थी, क्योंकि जिस रोड पर ट्रक को पाया गया है, इस रूट पर ट्रक के आने पर रोक है. लेकिन जल्दबाजी और पुलिस की निगाह से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर राजेंद्र नगर कॉलोनी के भीतर में से ट्रक निकालने की कोशिश करता है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.