नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में बुधवार की सुबह 8 बजे से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में कई इलाकों में जहां एक तरफ नालों के उफान पर आने से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से पेड़ गिर गए.
पेड़ गिरने से दबीं कई गाड़ियां
बुधवार को सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कंपाउंड में एक बड़ा पेड़ गिर गया. गनीमत की बात यह है कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.
हालांकि पेड़ के गिरने से कई गाड़ियां नीचे दब गईं. पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही तुरंत नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है. पेड़ काफी बड़ा है, जिसको काटकर हटाया जा रहा है.
आम दिनों की बात करें तो हर रोज सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं. साथ ही कोविड-19 चलते अधिकारियों का जिला मुख्यालय में आना-जाना लगा रहता है. बारिश के चलते आज जिला मुख्यालय में चहल-पहल कम थी. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.