ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोहन नगर में लगा भयंकर जाम, दिल्ली जाने वालों को रोका गया

कोरोना वायरस के खतरे से निपटले के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. आज से गाजियाबाद और दिल्ली के बीच की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है जिसकी वजह से गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में भयंकर जाम लगा है.

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:25 PM IST

Traffic in mohan nagar
मोहन नगर में लगा भयंकर जाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज से गाजियाबाद और दिल्ली के बीच की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. सिर्फ जरूरी सेवा और सप्लाई से जुड़े लोग ही गाजियाबाद और दिल्ली के बीच आवाजाही कर सकते हैं. बाकी के सभी वाहनों को मोहन नगर से ही वापस भेजा जा रहा है. जिसके चलते भयंकर जाम लग गया है.

मोहन नगर में लगा भयंकर जाम
मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक
एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह काफी भयंकर जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के लिए कवायद शुरू कर दी. बाद में वाहन चालकों को मोहन नगर के अगले यू-टर्न से वापस भेज दिया गया, लेकिन दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है. क्योंकि प्रशासन पहले ही गाजीपुर और यूपी गेट की जाम की वजह से परेशान है.

डीएम का आदेश
डीएम ने कल आदेश दिया था कि दिल्ली की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. कुछ लोगों का आरोप है कि उनके पास जरूरी दस्तावेज होने के बावजूद उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है. लेकिन फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता यही है कि किसी भी तरह से कोरोना के खतरे से निपटा जाए. प्रशासन का कहना है कि दिल्ली से आने वाले 6 लोगों में कोरोना था जिसके बाद ही ये कदम उठाया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज से गाजियाबाद और दिल्ली के बीच की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. सिर्फ जरूरी सेवा और सप्लाई से जुड़े लोग ही गाजियाबाद और दिल्ली के बीच आवाजाही कर सकते हैं. बाकी के सभी वाहनों को मोहन नगर से ही वापस भेजा जा रहा है. जिसके चलते भयंकर जाम लग गया है.

मोहन नगर में लगा भयंकर जाम
मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक
एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह काफी भयंकर जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के लिए कवायद शुरू कर दी. बाद में वाहन चालकों को मोहन नगर के अगले यू-टर्न से वापस भेज दिया गया, लेकिन दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा है. क्योंकि प्रशासन पहले ही गाजीपुर और यूपी गेट की जाम की वजह से परेशान है.

डीएम का आदेश
डीएम ने कल आदेश दिया था कि दिल्ली की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. कुछ लोगों का आरोप है कि उनके पास जरूरी दस्तावेज होने के बावजूद उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है. लेकिन फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता यही है कि किसी भी तरह से कोरोना के खतरे से निपटा जाए. प्रशासन का कहना है कि दिल्ली से आने वाले 6 लोगों में कोरोना था जिसके बाद ही ये कदम उठाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.