नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर के मुरादनगर इलाके में दुकान में घुसकर तीन युवकों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. मारपीट में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पहले से चल रहे झगड़े के फलस्वपरूप यह घटना हुई. पुलिस के मुताबिक विवाद दुकान को लेकर हुआ जिसके बाद कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर पिटाई की.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में नाईट कर्फ्यू की पहली रात सड़कों पर पसरा सन्नाटा, नियम तोड़ने वालों के काटे गये 2 हजार रुपये के चालान
हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
वारदात से पहले दी धमकी
वहीं तीनों युवकों की तरफ से पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें पहले भी उन्हें दुकान खाली करवाने की धमकी दी थी. हालांकि पीड़ित परिवार ने पहले इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई.
हालांकि पुलिस ने मामले में धारा 307 यानी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इलाके में बढ़ती दबंगई की घटनाएं
बता दें कि इससे पहले मंगलवार की शाम भी मोदीनगर में भी दबंगों की ऐसी करतूत सामने आई. अब देखना यह होगा कि पुलिस ऐसी वारदातों पर लगाम कसने में कितनी कामयाब होती है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज कोरोना 5 हजार के पार, 24 घंटे में हुए रिकॉर्ड 1 लाख टेस्ट