ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आज डिस्चार्ज किए गए तीन जमाती, प्रशासन ने ली राहत की सांस - कोरोना वायरस उपचार

गाजियाबाद में आज कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए. स्वास्थ्य विभाग जता रहा है कि आने वाले 1 से 2 दिनों में कुछ और मरीज भी डिस्चार्ज किए जा सकते हैं. फिलहाल बचे हुए 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को कम करना, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है.

Ghaziabad
गाजियाबाद
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आज कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये तीनों मरीज जमाती हैं, जिन्हें पूर्व में एडमिट कराया गया था.

गाजियाबाद में आज डिस्चार्ज किए गए तीन जमाती

जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से अब तक टोटल 10 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. जिन तीन जमातियों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें से दो जमाती रांची से आए थे और एक लोनी से संबंध रखता है.


प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली

3 जमातियों के डिस्चार्ज होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. क्योंकि पूर्व में यह सामने आया था कि जमातियों ने सबसे ज्यादा मुश्किल बढ़ाई है. यह भी सामने आया था कि कुछ जमातियों ने जिला अस्पताल में नर्सों से अभद्रता की थी.


बाकी कुछ मरीजों के भी जल्द डिस्चार्ज की उम्मीद

स्वास्थ्य विभाग जता रहा है कि आने वाले 1 से 2 दिनों में कुछ और मरीज भी डिस्चार्ज किए जा सकते हैं. फिलहाल बचे हुए 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को कम करना, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. जिससे गाजियाबाद को कोरोना मुक्त बनाया जा सके. वहीं अभी कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है, जिनके परिणामों पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आज कोरोना के 3 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये तीनों मरीज जमाती हैं, जिन्हें पूर्व में एडमिट कराया गया था.

गाजियाबाद में आज डिस्चार्ज किए गए तीन जमाती

जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से अब तक टोटल 10 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. जिन तीन जमातियों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें से दो जमाती रांची से आए थे और एक लोनी से संबंध रखता है.


प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली

3 जमातियों के डिस्चार्ज होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. क्योंकि पूर्व में यह सामने आया था कि जमातियों ने सबसे ज्यादा मुश्किल बढ़ाई है. यह भी सामने आया था कि कुछ जमातियों ने जिला अस्पताल में नर्सों से अभद्रता की थी.


बाकी कुछ मरीजों के भी जल्द डिस्चार्ज की उम्मीद

स्वास्थ्य विभाग जता रहा है कि आने वाले 1 से 2 दिनों में कुछ और मरीज भी डिस्चार्ज किए जा सकते हैं. फिलहाल बचे हुए 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को कम करना, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. जिससे गाजियाबाद को कोरोना मुक्त बनाया जा सके. वहीं अभी कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है, जिनके परिणामों पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.