नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में चोरों ने किराना की दुकान में घुसकर हजारों रुपये का देसी घी चोरी कर लिया. दुकान में रखे फेस वॉश और अन्य किराना के सामान पर भी शातिर हाथ साफ कर गए. जाते समय चोरों ने दुकान में रखे हुए ड्राई फ्रूट भी खाए और ड्राई फ्रूट्स लेकर चलते बने. चोरी की वारदात के सबूत मिटाने के लिए लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, लेकिन फिर भी 8 में से 2 कैमरों में चोरों की करतूत कैद हो गई.
खाने-पीने के सामान पर नजर
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर, दुकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ रहे हैं और अंदर आकर चोरी कर रहे हैं. सुबह दुकान पर पहुंचे दुकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हैरत की बात ये है कि चोर किराना की दुकानों से खाने-पीने का सामान लगातार चोरी कर रहे हैं. इस तरह की वारदात लॉकडाउन के दौरान पहले भी सामने आ चुकी हैं.
8 से 10 हो सकती है चोरों की संख्या
जिस तरह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उससे ऐसा माना जा रहा है कि चोरों की संख्या 8 से 10 के बीच रही होगी. चोर अपने साथ कटर भी लेकर आए थे,और अन्य औजार भी उनके पास थे. इससे यह भी साफ है कि पहले से ही रेकी करके इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा.