नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में श्रमजीवी पत्रकार संघ और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर, कैंडल मार्च निकालते हुए श्रद्धांजलि दी है.
लद्दाख के गलवान वैली बॉर्डर पर चीन के सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए, मुरादनगर के रेलवे रोड पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष और सदस्यों के साथ सयुक्त रूप से बजरंग दल ने 2 मिनट का मौन रखकर सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए देशभक्ति के नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला.
मौन रखकर किया याद
ईटीवी भारत को मुरादनगर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि उन्होंने आज 2 मिनट का मौन रखते हुए, कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर और मास्क लगाकर कोरोना वायरस से बचने के नियमों का पालन किया है.
मुरादनगर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक मुकेश सोनी का कहना है कि चीन ने सैनिकों पर जो हमला किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, पूरा देश सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा है. आज उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का जो कार्यक्रम रखा है, उससे यह संदेश जाता है कि पूरा देश एक है और सैनिकों के साथ हर एक देशवासी खड़ा है.
शहीदों को श्रद्धांजलि
ईटीवी भारत को बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने बताया कि आज उन्होंने चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए एक कैंडल मार्च निकाला है.
ईटीवी भारत को विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नगर महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि आज सभी हिंदू संगठन और पत्रकार संघ के लोगों ने मिलकर शहीद 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा.