नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने गरीब, मजदूर, बेसहारा और असहाय पीड़ितों की मदद करने के लिए एक नई रणनीति बनाई है. जिसके माध्यम से कोई भी पीड़ित व्यक्ति रविवार के दिन उनके कार्यालय पर आकर अपनी समस्या बता सकता है. इसके बाद संस्था के सभी साथी मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उनकी आवाज को बुलंद करेंगे.
निशुल्क और निस्वार्थ करेंगे मदद
दीपा त्यागी ने बताया कि अपनी समस्या लेकर आने वाले पीड़ितों की सुनवाई उनकी संस्था के लोग ही करेंगे. इसके बाद उनकी समस्या के अनुसार उनको स्तर बद्ध तरीके से सहयोग किया जाएगा. उनकी आवाज को बुलंद करते हुए उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा. दीपा त्यागी ने बताया कि जिला गाजियाबाद के किसी भी क्षेत्र से संबंधित पीड़ित व्यक्ति उनसे आकर मिल सकता है.