नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी इलाके में कल मिठाई विक्रेता की दुकान में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें बदमाशों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. सीसीटीवी से ली गई फोटो में दिख रहा है कि बदमाशों ने मोनू पर तमंचा ताना हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मिठाई विक्रेता मोनू की हत्या से कुछ दिन पहले बदमाश उनकी दुकान पर समोसे खाने के लिए भी आए थे.
व्यापारियों ने करवाई दुकानें बंद
गुरूवार को दिनदहाड़े जब ये वारदात हुई उस समय लोनी के चिरोड़ी इलाके के विक्रेताओं ने पूरा बाजार बंद करवा दिया. उनमें गुस्सा इस बात को लेकर है कि दिनदहाड़े बदमाश आते हैं और वारदात अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस काफी तेजी से इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं और जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है.
सीसीटीवी में से लिया गया एक फोटो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि दुकान में घुसकर बदमाशों ने मोनू पर तमंचा तान रखा है और पूरी दुकान का स्टाफ डरा हुआ हाथ ऊपर करके खड़ा है.
समोसे खा कर गए थे बदमाश
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि बदमाशों को पहले भी मोनू की स्वीट शॉप पर देखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश पहले भी दुकान पर आए थे और समोसे खा कर गए थे. बदमाशों ने चार समोसे खाए थे. जिसमें से 2 के ही पैसे दिए थे, जिस पर बहस भी हुई थी. हालांकि इस जानकारी को पुलिस वेरीफाई करने में जुटी हुई है.
पुलिस ये भी पता लगाने में पुलिस जुटी है कि समोसे खरीदने वाले युवक यही बदमाश थे या इनकी शक्ल से मिलते-जुलते कोई और युवक थे. बताया जा रहा है कि भागते समय बदमाशों ने एक अन्य बाइक भी लूटी और उससे फरार हुए हैं.