ETV Bharat / city

गाजियाबाद: निठारी कांड के बारहवें मामले में सुरेंद्र कोली को मौत की सजा - कोली को मौत की सजा

निठारी कांड के बारहवें मामले में गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने सुरेंद्र कोली को मौत की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Surendra Koli sentenced to death in twelfth case of Nithari scandal in Ghaziabad
सुरेंद्र कोली को मौत की सजा
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:13 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के चर्चित निठारी कांड के 12वें मामले में भी गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई है. 20 वर्षीय युवती की हत्या और साक्ष्य मिटाने के मामले में सीबीआई अदालत ने कोली को दोषी करार दिया था. जबकि कोठी के मालिक मोनिंदर पंढेर को मामले में बरी कर दिया था.

सीबीआई अदालत ने सुरेंद्र कोली को मौत की सजा सुनाई

भारत के इतिहास में सुरेंद्र कोली पहला ऐसा व्यक्ति है, जिसको 12वीं बार फांसी की सजा मुकर्रर की गई है. कोर्ट ने 12वें मामले में सुरेंद्र कोली पर 70 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

कोली के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं

इस मामले में सजा के समय सुरेंद्र कोहली कोर्ट में मौजूद था, लेकिन उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं देखा गया. बता दें कि अब तक निठारी कांड के 17 में से 12 मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं बचे हुए 5 मामलों में भी जल्द फैसला होने की उम्मीद है.

उनका ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है. जब यह सभी लंबित मामले अपने मुकाम तक पहुंचेंगे, तभी कोली को फांसी दी जा सकती है. इस बीच ऊपरी अदालतों के विकल्प भी सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर के सामने बचे हुए हैं.


राक्षस,नरपिशाच, नरभक्षी जैसे शब्दों से संबोधित

नोएडा की D5 कोठी के नाले में से यह खौफनाक सच सामने आया था और नाले में से नरकंकाल बरामद हुए थे. उसके बाद यह मामला देश ही नहीं दुनिया में चर्चा का विषय बना था. लेकिन जैसे ही पता चला कि नोएडा के निठारी के D5 कोठी के मालिक मोनिंदर पंढेर और सुरेंद्र कोली ने इन हत्याओं को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:-निठारी कांड के 12 वें केस में सुरेंद्र कोली दोषी करार, मोनिंदर पंढेर बरी

उसके बाद इन्हें नरपिशाच, नरभक्षी, राक्षस जैसे नामों से संबोधित किया जाता था. आज भी इस मामले को जब लोग सुनते हैं, तो सिहर उठते हैं. पीड़ित इंतजार कर रहे हैं कि कब इस मामले में पूरा इंसाफ मिल पायेगा. हालांकि यह बात सभी जानते हैं कि बचा हुआ जीवन सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर को इस गुनाह के साथ ही जेल में बिताना होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के चर्चित निठारी कांड के 12वें मामले में भी गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई है. 20 वर्षीय युवती की हत्या और साक्ष्य मिटाने के मामले में सीबीआई अदालत ने कोली को दोषी करार दिया था. जबकि कोठी के मालिक मोनिंदर पंढेर को मामले में बरी कर दिया था.

सीबीआई अदालत ने सुरेंद्र कोली को मौत की सजा सुनाई

भारत के इतिहास में सुरेंद्र कोली पहला ऐसा व्यक्ति है, जिसको 12वीं बार फांसी की सजा मुकर्रर की गई है. कोर्ट ने 12वें मामले में सुरेंद्र कोली पर 70 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

कोली के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं

इस मामले में सजा के समय सुरेंद्र कोहली कोर्ट में मौजूद था, लेकिन उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं देखा गया. बता दें कि अब तक निठारी कांड के 17 में से 12 मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं बचे हुए 5 मामलों में भी जल्द फैसला होने की उम्मीद है.

उनका ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है. जब यह सभी लंबित मामले अपने मुकाम तक पहुंचेंगे, तभी कोली को फांसी दी जा सकती है. इस बीच ऊपरी अदालतों के विकल्प भी सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर के सामने बचे हुए हैं.


राक्षस,नरपिशाच, नरभक्षी जैसे शब्दों से संबोधित

नोएडा की D5 कोठी के नाले में से यह खौफनाक सच सामने आया था और नाले में से नरकंकाल बरामद हुए थे. उसके बाद यह मामला देश ही नहीं दुनिया में चर्चा का विषय बना था. लेकिन जैसे ही पता चला कि नोएडा के निठारी के D5 कोठी के मालिक मोनिंदर पंढेर और सुरेंद्र कोली ने इन हत्याओं को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:-निठारी कांड के 12 वें केस में सुरेंद्र कोली दोषी करार, मोनिंदर पंढेर बरी

उसके बाद इन्हें नरपिशाच, नरभक्षी, राक्षस जैसे नामों से संबोधित किया जाता था. आज भी इस मामले को जब लोग सुनते हैं, तो सिहर उठते हैं. पीड़ित इंतजार कर रहे हैं कि कब इस मामले में पूरा इंसाफ मिल पायेगा. हालांकि यह बात सभी जानते हैं कि बचा हुआ जीवन सुरेंद्र कोली और मोनिंदर पंढेर को इस गुनाह के साथ ही जेल में बिताना होगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.