नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद घंटाघर कोतवाली एरिया के बालूपुरा में पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के उपरांत खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. घायल अवस्था में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस
इस मामले सीओ धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि बालूपुरा का रहने वाला विकास और घुकना की रहने वाली पूजा के बीच 2015 में शादी हुई थी. शादी के उपरांत दोनों में किसी बात को लेकर आपस में मनमुटाव हो गया और पूजा ने विकास के खिलाफ कोर्ट में तलाक का एक मुकदमा दायर किया था. दोनों का मामला कोर्ट में विचाराधीन था.
पत्नी की हत्या के बाद खुद को मारा चाकू
इसी बीच बालूपुरा पहुंचकर विकास ने अपनी पत्नी पूजा को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी हालत गंभीर हो गई.
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल को आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.