नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरी में गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया.
जिसमें विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता और पर्यावरण के विषय पर चित्र कला, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता और स्वच्छता के महत्व को समझाया गया. इस अवसर पर विजेता बच्चों को पुरस्कार व समस्त बच्चों को खाद्ध सामग्री भी वितरित की गई.
इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम राणा, अध्यापिका अनुप्रीत कौर, कविता सिंह, संध्या उपाध्याय, सविता सिरोही आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.