नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश के साथ-साथ सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. लेकिन इस वायरस को देश से खत्म करने के लिए लोग घरों पर रहकर भी प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं शनिवार को छोटा हरिद्वार कहा जाने वाली मुरादनगर की गंग नहर पर कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए विशेष हवन किया गया.
इसको लेकर ईटीवी भारत ने मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी से बातचीत की. छोटा हरिद्वार गंग नहर पर मौजूद शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि उनकी और अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की ओर से विश्व के कल्याण के लिए और देश में फैली कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए विशेष हवन किया गया.
इसके साथ ही मंहत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने अपने समस्त देशवासियों के लिए तो प्रार्थना की ही. साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए भी प्रार्थना भी की. और साथ ही हमारे देश के कोरोना वायरस योद्धा कहे जाने वाले पुलिस, डॉक्टर, मीडिया और सफाई कर्मचारियों के लिए भी विशेष प्रार्थना की.