नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी यानी लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत गुरुवार देर शाम चुनाव प्रचार थम गया. प्रदेश की 36 सीटों पर यह एमएलसी चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. हालांकि औपचारिक रूप से चुनाव परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. बाकी बची हुई 27 सीटों पर मतदान 9 अप्रैल को हो रहा है और मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए गाज़ियाबाद में मतदान सुबह 08.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक होगा. कुल 11 मतदान केन्द्रों पर कुल 799 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जनपद में कुल पांच जोनल मजिस्ट्रेट एवं 11 सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.
BJP और सपा में है मुकाबला : मेरठ गाज़ियाबाद सीट पर एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. देखना दिलचस्प होगा कि लोकल बॉडी के एमएलसी के इस चुनाव में जनप्रतिनिधि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का साथ देते हैं या फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप