नई दिल्ली: गजेंद्र वर्मा ने यारियां, सम्राट एंड कंपनी, टेबल नंबर 21 जैसी हिट फिल्मों में बतौर सिंगर काम किया है. 11 साल के लंबे करियर में सिंगर गजेंद्र वर्मा युवाओं के दिलों की धड़कन बन गए हैं. तूने मेरे जाना, तेरा घाटा जैसे हिट सॉन्ग से उन्होंने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. तेरा घाटा गाना यूट्यूब पर 310 मिलियन बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया पर मचाया खूब धमाल
साल 2008 में गजेंद्र वर्मा ने एम्पटीनेस्स एल्बम के सुपरहिट सॉन्ग 'तूने मेरे जाना' से अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत की. कई सुपर हिट गानों के बाद उनकी पिछले साल रिलीज हुए तेरा घाटा गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था.
तेरा घाटा यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. 3 हफ्ते पहले लॉन्च हुआ गजेंद्र वर्मा का नया गाना 'मिलो ना तुम' गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. ये गाना उनके फैंस को काफी पसंद आया है और पिछले 3 हफ्तों में करीब 17 मिलियन बार देखा जा चुका है.
'अभी बहुत कुछ सीखना बाकी'
अपनी आवाज के दम पर करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाले गजेंद्र वर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरा 11 साल का सिंगिंग सफर काफी अच्छा रहा. इस बीच मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. लेकिन अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.
'म्यूजिक में करियर बनाने का सही समय'
तेरा घाटा गाने को लेकर गजेंद्र वर्मा ने कहा कि ये गाना मेरे दिल से बहुत जुड़ा हुआ है. और मुझे अच्छा लगा कि ये गाना लोगों को बहुत पसंद आया है. म्यूजिक में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए गजेंद्र वर्मा ने कहा कि अगर कोई म्यूजिक में करियर बनाना चाहता है, तो ये सही समय है. हमारे बीच इंटरनेट मौजूद है. इस सुविधा का इस्तेमाल कर दुनिया तक अपने गानों को पहुंचाया जा सकता है.
अपने 11 साल के सिंगिंग करियर में गजेंद्र वर्मा करीब 28 गाने गा चुके हैं, लेकिन 2016 में रिलीज हुआ 'फ्रॉम लॉस्ट टू फाउंड' एल्बम का गाना 'तेरा ही रहूं' को अपना पसंदीदा गाना बताया.