नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन 3.0 में सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में जैसे ही शराब बिक्री के आदेश दिए, वैसे ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई. शराब बिक्री से सरकार ने पहले दिन रिकॉर्ड कमाई की थी. अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों के बाहर शराब शौकीन लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई थी. जिनको संभालने के लिए पुलिस को मुस्तैद करना पड़ा था, लेकिन अब गाजियाबाद में 5 मई से शराब की दुकानें खुलने के एक हफ्ते बाद कैसे हैं शराब की दुकानों के बाहर के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने शराब की दुकानें का जायजा लिया.
ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे के मेन रोड़ पर स्थित शराब की दुकान के बाहर पहुंची, जहां पर दुकान खुली हुई थी, लेकिन शराब के शौकीन लोग दिखाई नहीं दे रहे थे, अगर बात की जाए जब शराब बिक्री की यह दुकानें खुली थी तो इन्हीं दुकानों के बाहर 2 किलोमीटर तक लंबी लाइनें लग गई थी, लेकिन अब शराब की दुकानों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है.
शराब दुकानों के बाहर पसरा है सन्नाटा
शराब की दुकानों के बाहर सन्नाटा पसरा होने की वजह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जब शराब दुकानदार विपिन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास शराब का तो पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है. लेकिन लाॅकडाउन के चलते लोगों के पास पैसे नहीं है. इसीलिए अब यहां पर कोई भी शराब खरीदने नहीं आ पा रहा है. वहीं अगर बात की जाए तो उन्होंने पहले और दूसरे दिन उन्होंने शराब बिक्री में बंपर कमाई की थी.