ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पत्नी से की छेड़छाड़, इसलिए पति ने कर दी थी तांत्रिक की हत्या - गाजियाबाद तांत्रिक की हत्या में राज उजागर

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पिछले दिनों हुई तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. तांत्रिक की हत्या करने वाले युवक ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. युवक के अनुसार, पत्नी से छेड़छाड़ करने पर उसने तांत्रिक को तलवार से काट डाला था.

Sensational revelations in the case of the killing of a tantric in Ghaziabad
तांत्रिक की हत्या में गिरफ्तारी
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में सलमान नाम के युवक की गिरफ्तारी की गई है. सलमान ने ही तांत्रिक आस मोहम्मद को, उसके घर के बाहर तलवार से काट दिया था. बीती 19 तारीख को दिन-दहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद सवाल उठ रहा था कि आखिर आस मोहम्मद कि इस बेरहमी से किसने और क्यों हत्या कर दी. रविवार को जब मुरादनगर पुलिस ने सलमान की गिरफ्तारी की है तब ये राज उजागर हुआ है.

तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा

तांत्रिक ने किया था रेप का प्रयास

सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि तांत्रिक आस मोहम्मद ने उसकी पत्नी पर जादू टोना कर दिया था. यही नहीं, सलमान की पत्नी को तांत्रिक आस मोहम्मद ने बहला-फुसलाकर तंत्र मंत्र की क्रियाओं में भी शामिल कर रखा था. महिला को इस बात का डर दिखाया गया था कि उस पर प्रेत आत्माओं का साया है. इसी डर से सलमान की पत्नी लगातार तांत्रिक आस मोहम्मद से मिलने जाने लगी थी.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद : पुलिस ने पकड़ी हथियारों की अवैध फैक्ट्री, फोन की मदद से किया भंडाफोड़

आरोप है कि इसी दौरान आस मोहम्मद ने महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप का प्रयास किया था. बस इसी बात की जानकारी सलमान को हो गई थी और फिर सलमान ने घर में रखी तलवार से आस मोहम्मद के घर जाकर उसको तलवार से काट दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.

इलाके में मची थी सनसनी

वारदात को काफी सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. आरोपी सलमान काले कपड़े पहन कर आया था और आस मोहम्मद के घर के बाहर इंतजार किया था. इसके बाद उसने ई-रिक्शा पर आए आस मोहम्मद पर तलवार से हमला कर दिया था. इलाके में इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भोजपुर के जंगल में मिला 9 साल की बच्ची का शव, कल्याणपुरी से हुई थी अगवा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में सलमान नाम के युवक की गिरफ्तारी की गई है. सलमान ने ही तांत्रिक आस मोहम्मद को, उसके घर के बाहर तलवार से काट दिया था. बीती 19 तारीख को दिन-दहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद सवाल उठ रहा था कि आखिर आस मोहम्मद कि इस बेरहमी से किसने और क्यों हत्या कर दी. रविवार को जब मुरादनगर पुलिस ने सलमान की गिरफ्तारी की है तब ये राज उजागर हुआ है.

तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा

तांत्रिक ने किया था रेप का प्रयास

सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि तांत्रिक आस मोहम्मद ने उसकी पत्नी पर जादू टोना कर दिया था. यही नहीं, सलमान की पत्नी को तांत्रिक आस मोहम्मद ने बहला-फुसलाकर तंत्र मंत्र की क्रियाओं में भी शामिल कर रखा था. महिला को इस बात का डर दिखाया गया था कि उस पर प्रेत आत्माओं का साया है. इसी डर से सलमान की पत्नी लगातार तांत्रिक आस मोहम्मद से मिलने जाने लगी थी.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद : पुलिस ने पकड़ी हथियारों की अवैध फैक्ट्री, फोन की मदद से किया भंडाफोड़

आरोप है कि इसी दौरान आस मोहम्मद ने महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप का प्रयास किया था. बस इसी बात की जानकारी सलमान को हो गई थी और फिर सलमान ने घर में रखी तलवार से आस मोहम्मद के घर जाकर उसको तलवार से काट दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.

इलाके में मची थी सनसनी

वारदात को काफी सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. आरोपी सलमान काले कपड़े पहन कर आया था और आस मोहम्मद के घर के बाहर इंतजार किया था. इसके बाद उसने ई-रिक्शा पर आए आस मोहम्मद पर तलवार से हमला कर दिया था. इलाके में इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भोजपुर के जंगल में मिला 9 साल की बच्ची का शव, कल्याणपुरी से हुई थी अगवा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.