ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कोरोना का U-टर्न, 10वीं की छात्र कोरोना संक्रमित, अगले आदेश तक स्कूल बंद - गाजियाबाद कोरोना अपडेट समाचार

भले ही स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो गई है और बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इसी बीच गाजियाबाद के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

ghaziabad corona update
गाजियाबाद कोरोना समाचार
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होने के बाद लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी ने बताया शनिवार को स्कूल में साइटेशन सेरेमनी थी, जिसमें काफी संख्या में छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 10 का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र के कोरोना संक्रमित होनी की सूचना अभिभावकों ने स्कूल को दी. इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को सैनिटाइज कराने के लिए बंद किया गया है. कोविड की स्थिति का आकलन करने के बाद आने वाले शनिवार को स्कूल को कब खोला जाना है, इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा.

गाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर ने बताया कि अब तक कुल नौ छात्र-छात्राओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिन स्कूलों में कोरोना वायरस के केस मिले हैं, वहां पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है.

गाजियाबाद कोरोना अपडेट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, जल्द जिले के सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को वैक्सीनेट करने के लिए योजना तैयार की जा रही है. 12-14 साल और 15-17 के बच्चों का टीकाकरण (दूसरी डोज़) करने के लिए योजना बनाई जा रही है. इस आयुवर्ग अधिकतर बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. विशेष अभियान चलाकर दूसरी डोज़ जल्द देने की स्वास्थ विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

भले ही स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो गई है और बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी अभिभावकों की चिंता बरकरार है. अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन क्या स्कूल में बच्चे कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं. क्या स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को पाना संभव है. गर्मी का मौसम है. ऐसे में क्या बच्चे स्कूल में मास्क लगाकर रखेगे. क्या पहले की तरह क्लास में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए एक डेस्क पर एक बच्चे को ही बैठाया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होने के बाद लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य शालिनी ने बताया शनिवार को स्कूल में साइटेशन सेरेमनी थी, जिसमें काफी संख्या में छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 10 का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र के कोरोना संक्रमित होनी की सूचना अभिभावकों ने स्कूल को दी. इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को सैनिटाइज कराने के लिए बंद किया गया है. कोविड की स्थिति का आकलन करने के बाद आने वाले शनिवार को स्कूल को कब खोला जाना है, इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा.

गाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर ने बताया कि अब तक कुल नौ छात्र-छात्राओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिन स्कूलों में कोरोना वायरस के केस मिले हैं, वहां पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है.

गाजियाबाद कोरोना अपडेट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, जल्द जिले के सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को वैक्सीनेट करने के लिए योजना तैयार की जा रही है. 12-14 साल और 15-17 के बच्चों का टीकाकरण (दूसरी डोज़) करने के लिए योजना बनाई जा रही है. इस आयुवर्ग अधिकतर बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. विशेष अभियान चलाकर दूसरी डोज़ जल्द देने की स्वास्थ विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

भले ही स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो गई है और बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी अभिभावकों की चिंता बरकरार है. अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन क्या स्कूल में बच्चे कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं. क्या स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को पाना संभव है. गर्मी का मौसम है. ऐसे में क्या बच्चे स्कूल में मास्क लगाकर रखेगे. क्या पहले की तरह क्लास में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए एक डेस्क पर एक बच्चे को ही बैठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.