नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. बीते वैलेंटाइन-डे पर अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कमसें खाई और दो प्रेमी एक दूजे के हो गए थे. प्यार के इसी रिश्ते को हवस की ऐसी आंच लगी कि प्यार का रिश्ता तीन महीने में ही मुरझा गया. संतोषी को प्यार से अपनी बाहों में भरने वाले पति संतोष के हाथों ने ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
दरअसल साहिबाबाद की DLF कॉलोनी में संतोषी नाम की एक नवविवाहिता की लाश उसके फ्लैट में मिली. घर का सामान बिखरा हुआ था. आलमारी का लॉक टूटा हुआ था. घर का मंजर देखकर लग रहा था कि लूटपाट की गई है और इसी दौरान महिला की हत्या की गई है.
इसी दौरान मृतक की पति संतोष की मुंहबोली मौसी ने बताया कि ऊपरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले मजदूरों ने लूटपाट की और बहू संतोषी की हत्या कर दी. पुलिस ने मौके का बारीकी ने मुआयना किया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. निरीक्षण के दौरान पुलिस को हत्या और लूटपाट के मामले में कई चीजें संदिग्ध लग रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने पहले संतोष की मुंहबोली मौसी के बयान के आधार पर आरोपी मजदूरों से पूछताछ की. लेकिन पुलिस को उन मजदूरों से कोई सुराग नहीं मिल सका. वे खुद को बेगुनाह बताते रहे.
पुलिस ने हत्या की वारदात वाले दिन मृतक संतोषी के पति संतोष साहू की लोकेशन ट्रेस की तो वह घर के आसपास ही मिली. जिससे पुलिस का शक संतोष साहू पर आ गया. इस दौरान संतोष की मुंहबोली मौसी भी बयान बदल रही थी. लिहाजा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पुलिसिया हथकंडों के आगे संतोष साहू के साथ तथाकथित तौर से अनैतिक रूप से रह रही महिला और खुद संतोष साहू लूट गया.
इसे भी पढ़ें : 3 बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू, पिस्टल दिखा की लूट
आरोपी महिला ने बताया कि संतोषी को संतोष और मुंहबोली मौसी के नाजायज रिश्तों की जानकारी हो गई थी. जिसको शांत कराने के लिए संतोष की मुंहबोली मौसी दहेज के बहाने प्रताड़ित करने लगी थी. बात आगे बढ़ने लगी तो उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी के तहत एक वायर से संतोषी की गला घोंटकर हत्या कर दी. और घर का सामान बिखेरकर लूटपाट के दौरान हत्या की कहानी रची. पुलिस ने मौके से आला-ए-क़त्ल और तथाकथित चुराया गया सामान बरामद कर लिया है. आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया.