नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन को अब 4 महीने पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है. आंदोलन को तेज करने के लिए सयुक्त किसान मोर्चा लगातार अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें : भारत बंद: 26 मार्च को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किसान करेंगे NH-9 जाम
पूरी तरह सफल होगा भारत बंद
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि 26 मार्च का भारत बंद पूरी तरह सफल होगा. बंद में किसानों के अलावा व्यापारी संगठनों, ट्रेड यूनियनों, ट्रक यूनियनों, बस यूनियनों और रेलवे यूनियनों का भी समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली लेन 26 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक किसान इसे बंद रखेंगे. एंबुलेंस, स्कूली वाहन, सेना के वाहन, विदेशी पर्यटकों के वाहन और फूड सप्लाई और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन नहीं रोके जाएंगे.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान
भारत बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा
जादौन ने कहा यह भारत बंद भारत देश के उन आम नागरिकों का है जो दो रोटी खाते हैं. भारत बंद में हमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. किसी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. किसानों का भारत बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा.