नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया. समाजवादी छात्र सभा की जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी के नेतृत्व में युवाओं ने मोदीनगर के बस स्टैंड पर एक हाथ में डिग्री और एक हाथ में कटोरा लेकर रोजगार दो का बैनर लगाकर भीख मांगते हुए बेरोजगार दिवस मनाया.
मनीषा त्यागी का कहना है कि आज युवाओं पर तमाम डिग्री होने के बावजूद भी देश का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. पीएम का दो करोड़ रोजगार सालाना देने का वादा सिर्फ जुमला साबित हो रहा है. रोजगार के नाम पर कभी पकौड़ा तलना तो कभी झूठे वादे कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रेमी संग भागी लड़की, परिवार ने रच दिया अपहरण का ड्रामा
छात्र सभा की जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी ने अपनी डिग्री और एक हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग कर बेरोजगार दिवस मनाया. भीख में मांगे हुए पैसों को इकट्ठा करके पास ही के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर पीएम से नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की प्रार्थना की है.