गाज़ियाबाद जिले में भले ही भाजपा समर्थक विकास का दावा करते हैं, लेकिन विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का हमेशा से ही आरोप रहा है कि गाजियाबाद की स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह के कार्यकाल में क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र त्यागी से बात की. बातचीत के क्रम में बिजेंदर त्यागी ने बताया कि कुछ भी आपसे छिपा नहीं है.
विजेंद्र त्यागी ने कहा कि उदाहरण आप चाहे गाजियाबाद के तौर पर ले लीजिए या चाहे उत्तर प्रदेश के तौर पर. पूरे 5 वर्ष गाजियाबाद में किसान किस तरह आंदोलन कर रहा है. अपनी समस्याओं को लेकर अपनी मांगों को लेकर आज भी जनपद में एक नहीं दो नहीं तीन नहीं चार जगहों पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं. किसान गन्ना भुगतान में हो रही देरी को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन स्थानीय सांसद को उनसे मिलने का समय नहीं है.
बिजेंदर त्यागी ने बताया कि निजी तौर पर में स्थानीय उम्मीदवार के मामलों को प्रमुखता नहीं देता. सांसद स्थानीय होना चाहिए या सांसद बाहर से आए, इस पर ज्यादा जोर नहीं देता. इसलिए जिस पार्टी का मुख्य मकसद विकास हो वहां उम्मीदवार का मामला मायने नही रखता. अगर राजनीतिक दल के उम्मीदवार क्षेत्र के विकास करते हैं तो स्थानीय उम्मीदवार का होना या ना होना कोई मुद्दा नहीं है.