नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में होटल और मॉल्स खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है. डीएम के आदेश के बाद 10 जून से गाजियाबाद के होटल खोले जा सकते हैं, लेकिन उसके लिए साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी. गाजियाबाद के होटलों में आज से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का इंतजाम किया जा रहा है. वहीं मॉल्स को भी आज साफ करने के लिए खोला गया है और कर्मचारी यहां पर पहुंचे हैं.
बता दें कि मॉल्स में आवाजाही का खाका तैयार किया जा रहा है. आदेश के मुताबिक मॉल्स खोलने की इजाजत 11 जून से दी गयी है. उधर, खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए भी अच्छी खबर है. रेस्टोरेंट्स खोलने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. 10 तारीख से, लजीज खाने का जायका परोसने के लिए गाजियाबाद के रेस्टोरेंट्स पूरी तरह से तैयार हो रहे हैं.
आज से खुल गए धार्मिक स्थल
आज सुबह से प्रशासन के आदेश के बाद सभी धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. धार्मिक स्थलों पर आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग धार्मिक गतिविधि करते देखे गए. इसके लिए सभी व्यवस्था धार्मिक स्थलों के प्रबंधन द्वारा ही की गई है. प्रशासन के साथ बैठक करके धर्म गुरुओं को संबंधित दिशानिर्देश बताए गए थे, इन दिशा निर्देशों के आधार पर ही धार्मिक स्थलों को खोला गया है और किसी तरह की परेशानी नहीं देखी गई है.
लौट रही जिंदगी पटरी पर
11 तारीख से मॉल खोलने और 10 तारीख से होटल और रेस्टोरेंट खोलने के फैसले से निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि जिंदगी पटरी पर लौट रही है. बता दें कि इन जगहों पर काम करने वाले कर्मचारी लंबे समय से इस उम्मीद में बैठे थे, कि उनका काम दोबारा से शुरू हो जाए. मॉल में दुकानें चलाने वाले व्यापारी भी इंतजार कर रहे थे कि मॉल खुल जाएं. होटल कारोबार से जुड़े हुए व्यापारी भी इसी आस में थे. जिन लोगों को बाहर का खाना पसंद है या बाहर खाना उनकी मजबूरी है, उनके लिए भी अब राहत होगी.