नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्द रातों को काटने के लिए जहां एक तरफ घरों में लोग हीटर और रज़ाइयों का सहारा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास ना तो कोई आशियाना है और ना सर्द रातों को काटने के लिए सर पर छत. गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों में क्या कुछ व्यवस्था की गई है. इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने रैन बसेरों का रियलिटी चेक किया.
गाजियाबाद के राजनगर स्थित रैन बसेरे में व्यवस्था काफी बेहतर नजर आई. रैन बसेरे में महिलाओं और पुरुषों के ठहरने के लिए अलग-अलग हाल बने हैं. हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेड लगाए गए हैं. रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी का भी इंतजाम है. राजनगर स्थित रैन बसेरा एक स्थाई रैन बसेरा है ऐसे में इस रैन बसेरे में किचन की व्यवस्था भी है. या फिर यूं कहें कि यहां ठहरने वाले लोगों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी है. रैन बसेरे में मौजूद लोगों से जब हमने बातचीत की तो लोग व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट और खुश नजर आए.
ईटीवी भारत के रियलिटी चेक के दौरान गाजियाबाद के उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार सिंह रैन बसेरों का निरीक्षण करते दिखाई दिए. बातचीत के दौरान विनय सिंह ने बताया किस शहर में तकरीबन 12 स्थायी रैन बसेरे संचालित हैं. जबकि अस्थायी रैन बसेरों की संख्या छह है. लोगों के सोने के लिए रैन बसेरों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे बेड, कंबल, गद्दे आदि मौजूद हैं. रैन बसेरों में 24 घंटे प्रबंधक मौजूद रहता है.
विनय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर सड़क पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जा रहा है. सड़क पर रात गुजार रहे लोगों को रैन बसेरों के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही प्रशासन उनको गाड़ियों के माध्यम से सड़क से रैन बसेरे में पहुंचा रहा है.