नई दिल्ली/गाजियाबाद: मानसून का मौसम शुरू होते ही जहां एक और जनता को गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन वहीं दूसरी ओर महंगाई का भी सामना करना पड़ता है. भारत के जिन राज्यों में सब्जियों की अधिक पैदावार होती है, वहां पर अधिक बरसात होने के कारण जिला गाजियाबाद में आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं.
ईटीवी भारत को सब्जी दुकानदार ने सहाबुद्दीन ने बताया कि बरसात होने के कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. दुकानदार ने बताया कि आज जो टमाटर की कीमत ₹60 किलो से अधिक है, उसकी वजह शिमला या जिन राज्यों में सब्जी की अधिक पैदावार होती है, वहां पर हो रही बारिश की वजह से सब्जियां महंगी हो रही है.
इसके साथ ही सब्जी दुकानदार सहाबुद्दीन ने कहा कि अब बरसात की वजह से सब्जियों की कीमतों में 2 महीने तक बढ़ोतरी रहेगी. सब्जियों के महंगे होने की वजह से उनकी सब्जियां भी कम बिक रही है.
वहीं एक दूसरे सब्जी दुकानदार अरूण ने बताया कि टमाटर के दाम ₹80 किलो हैं. क्योंकि जिन राज्यों में टमाटर की अधिक पैदावार होती है, वहां पर ज्यादा बरसात हो रही है. सब्जियां महंगी होने से उनकी दुकानदारी पर भी फर्क पड़ रहा है.
![Prices of vegetables increasing in Ghaziabad due to excessive rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8061473_thumb.jpg)
सब्जी खरीदने बाजार आए ग्राहक राहुल ने बताया कि सब्जियां महंगी होने की वजह से उनके बजट पर फर्क पड़ रहा है. जैसा कि पहले सब्जियां सस्ती होने की वजह से वह 1 किलो टमाटर खरीदते थे, लेकिन अब मजबूरी में सिर्फ आधा किलो टमाटर ही खरीद कर अपना काम चला रहे हैं.