नई दिल्ली/गाजियाबाद: खुफिया विभाग द्वारा आतंकी हमले का अलर्ट जारी होने के बाद गाजियाबाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. सुरक्षा के अन्य उपायों के साथ पुलिस ने जनपद के थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
संदिग्धों को देख कार्रवाई करने का निर्देश
एसपी सिटी मनीष मिश्र ने जनपद के थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों के साथ थाने में आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाए. कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें.
एसपी सिटी पहुंचे इंदिरापुरम थाना
मनीष मिश्र रविवार को थाना इंदिरापुरम पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा. जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस ने थाने के बाहर बैरिकेट्स लगाने के साथ मुख्य द्वार पर भी पुलिस की तैनाती की. साथ ही साहिबाबाद, मोदीनगर और अन्य थानों में रखे हथियारों को भी जांचने के बाद उनकी सफाई की गई.
एसपी ने कहा कि अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और त्योहारी सीजन में किसी तरह की कोई घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा का सभी इंतजाम किया जा रहा है.