ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री में पकड़े गए आरोपी कोर्ट में पेश - Duplicate mask

नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है. बरामद किए गए नकली सैनिटाइजर को देखने पर पता चलता है कि वह बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं.

Police raids fake sanitizer factory in Ghaziabad and arrests four accused
पकड़े गए आरोपी
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 12:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कवि नगर इलाके से पकड़ी गई नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है. इनसे बरामद किए गए नकली सैनिटाइजर को देखने पर पता चलता है कि वह बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं.

नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री पर छापा

लोगों को धोखा देने के लिए बाजार में एक बड़ी साजिश की तैयारी हो रही थी. जिसका खुलासा हो गया.

लोनी में भी पकड़ी गई फैक्ट्री

गाजियाबाद डीएम ने बताया कि लोनी में भी नकली मास्क की फैक्ट्री पर छापा मारा गया. जहां से नक़ली मास्क बरामद किए गए. और कल रात सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, जो बिना लाइसेंस के चल रही थी.

भारी मात्रा में यहां से माल बरामद किया गया है. जो बिल्कुल असली सैनिटाइजर जैसा दिख रहा है. इस माल को बाजार में उतारने की तैयारी थी. अब जांच की जा रही है, कि कौन लोग इसे खरीदकर लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में थे.

आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया है कि नकली सैनिटाइजर बनाने के लिए एक मकान बम्हेता इलाके में लिया गया था. और फैक्ट्री के मालिक ने कुछ लोगों को रुपए का लालच देकर यहां काम करने पर रखा था.

फैक्ट्री का मालिक अभी फरार है. पकड़े गए आरोपियों को सिर्फ इतनी जानकारी थी, कि उन्हें सैनिटाइजर बनाना है. और उसमें अल्कोहल का इस्तेमाल करना है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी से पता चला है कि अल्कोहल भी नकली था. हालांकि इस पर जांच चल रही है.

नकली सैनिटाइजर जानलेवा

जानकार बताते हैं कि नकली सैनिटाइजर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें इस तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

नकली सेनीटाइजर से हैंड वॉश करने के बाद खाना खाने से केमिकल शरीर में प्रवेश कर सकता है. और सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है. मतलब साफ है कि कोरोनावायरस के खतरे के बीच नकली माल बेचकर यह गोरखधंधे बाज लोगों की जान से खेलने से भी परवाह नहीं कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कवि नगर इलाके से पकड़ी गई नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है. इनसे बरामद किए गए नकली सैनिटाइजर को देखने पर पता चलता है कि वह बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं.

नकली सैनिटाइजर की फैक्ट्री पर छापा

लोगों को धोखा देने के लिए बाजार में एक बड़ी साजिश की तैयारी हो रही थी. जिसका खुलासा हो गया.

लोनी में भी पकड़ी गई फैक्ट्री

गाजियाबाद डीएम ने बताया कि लोनी में भी नकली मास्क की फैक्ट्री पर छापा मारा गया. जहां से नक़ली मास्क बरामद किए गए. और कल रात सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, जो बिना लाइसेंस के चल रही थी.

भारी मात्रा में यहां से माल बरामद किया गया है. जो बिल्कुल असली सैनिटाइजर जैसा दिख रहा है. इस माल को बाजार में उतारने की तैयारी थी. अब जांच की जा रही है, कि कौन लोग इसे खरीदकर लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में थे.

आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया है कि नकली सैनिटाइजर बनाने के लिए एक मकान बम्हेता इलाके में लिया गया था. और फैक्ट्री के मालिक ने कुछ लोगों को रुपए का लालच देकर यहां काम करने पर रखा था.

फैक्ट्री का मालिक अभी फरार है. पकड़े गए आरोपियों को सिर्फ इतनी जानकारी थी, कि उन्हें सैनिटाइजर बनाना है. और उसमें अल्कोहल का इस्तेमाल करना है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी से पता चला है कि अल्कोहल भी नकली था. हालांकि इस पर जांच चल रही है.

नकली सैनिटाइजर जानलेवा

जानकार बताते हैं कि नकली सैनिटाइजर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें इस तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

नकली सेनीटाइजर से हैंड वॉश करने के बाद खाना खाने से केमिकल शरीर में प्रवेश कर सकता है. और सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है. मतलब साफ है कि कोरोनावायरस के खतरे के बीच नकली माल बेचकर यह गोरखधंधे बाज लोगों की जान से खेलने से भी परवाह नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.