नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में आज पुलिस की तरफ से मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 245 से ज्यादा गांव वासियों के मेडिकल चेकअप किए गए. जिन ग्रामीणों को कोविड मेडिकल किट की अवश्यकता थी, उन्हें किट भी उपलब्ध कराई गई.
यह भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमितों को गौतम गंभीर दे रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मेडिकल किट वितरित करने का काम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गांव- गांव में मेडिकल चेकअप करने के लिए स्वास्थ्य विभागों को निर्देशित किया था. इस कार्य में अब पुलिस का सहयोग मिलने से गांव में मेडिकल चेकअप कराने से लेकर मेडिकल किट वितरित करने का काम और आसान हो गया है.
3 गांव में पुलिस कर्मियों का हुआ चेकअप
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब से लगातार इस तरह के मेडिकल कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. ताकि गांवों में संक्रमण के पैर पसारने से पहले जरूरी कदम उठाए जा सकें. वहीं ग्रामीण इलाकों के पुलिसकर्मियों का भी अलग-अलग जगह पर लगे कैम्प में चेकअप किया गया.
ग्रामीणों के मेडिकल चेकअप किए गए
बुधवार को लगाए गए कैंप में भोजपुर और फरीद नगर गांव के ग्रामीणों के मेडिकल चेकअप किए गए. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग भी इस कार्य को कर रहा था. लेकिन कार्य में तेजी नहीं आ रही थी. लेकिन पुलिस की तरफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ लगाए गए कैंप में मेडिकल चेकअप काफी तेजी से हुए हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निवाड़ी भोजपुर और मोदीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों का भी चेकअप किया गया और जरूरत के मुताबिक मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई.
बीते हफ्ते डीएम की मीटिंग में लिया फैसला
ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल चेकअप करने और मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए बीते हफ्ते डीएम ने मीटिंग की थी. मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. जिसमें गया था कि जो लोग होम आइसोलेशन में है, वह प्रशासन की हेल्पलाइन पर संपर्क करके अपनी जानकारी दे सकते हैं. अगर उन्हें मेडिकल किट की आवश्यकता है, तो उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.