नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त का अपहरण किया और फिर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात 2 अगस्त का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
ये मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके का है. इसमें पुलिस ने राहुल और गजेंद्र नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राहुल उर्फ गोरिल्ला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त उसकी मां से बदतमीजी करता था. इसके चलते उसने दोस्त किशन को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और लाश जंगल में दफन कर दी.
पढ़ें: डार्क वेब के जरिए लगातार बढ़ रही ड्रग्स तस्करी, क्रिप्टो करेंसी का हो रहा इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक 2 अगस्त को राहुल और गोरिल्ला ने अपने साथी गजेंद्र के साथ मिलकर किशन को उसके घर से इको गाड़ी के साथ बुलाया. इसके बाद उसे टीला मोड़ इलाके में ले जाकर डंडों से पीटा गया. बाद में भोजपुर में ले जाकर उसकी लाश को दफन कर दिया गया और जिन डंडों से पिटाई की गई थी, उन डंडो को हिंडन नदी के किनारे फेंक दिया गया.
इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी और कड़ियां जोड़ने पर राहुल तक पहुंच गई. राहुल ने पूरी कहानी बयान कर दी. राहुल की निशानदेही पर किशन का शव भोजपुर इलाके से खुदाई करके बरामद कर लिया गय और हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
पढ़ें: ड्रग्स के मणिपुर नेटवर्क का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार, 48 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
बताया ये भी जा रहा है कि राहुल और उसके दोस्त किशन ने कुछ साथियों के साथ मिलकर कुछ साल पहले एक युवक की हत्या की थी, जिसमें राहुल और किशन जेल गए थे. जेल में राहुल की मुलाकात गजेंद्र से हुई थी. इसके बाद उसकी दोस्ती गजेंद्र से भी हो गई थी, जिसका पहले से अपराधिक रिकॉर्ड था. कुछ समय पहले किशन और राहुल जमानत पर जेल से बाहर आए थे. राहुल के घर पर इलाके के रहने वाले किशन का भी आना जाना था. किशन और राहुल की पहले से दोस्ती थी. एक दिन राहुल को उसकी मां ने बताया कि किशन ने उनके साथ बदतमीजी की है. बस इसी बात पर राहुल ने किशन की हत्या की प्लानिंग कर दी.