नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने खोड़ा थाना इलाके से दो पहिया वाहनों को चुराने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गाजिपुर के रहने वाले है बदमाश
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पांच शातिर अपराधियों को चोरी की 16 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश दिल्ली के गाजीपुर के रहने वाले हैं जिनके नाम शहनवाज, आसिफ, रिहान, सुशील, विशाल हैं.
सैकड़ों वाहनों की कर चुके है चोरी
एसपी सिटी मनीष मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य शहरों में सैकड़ों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गैंग के सदस्य रात्रि में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे. चोरी के वाहनों की असली नंबर प्लेट, इंजन नंबर बदल कर नया नंबर फर्जी कागजात तैयार कर बेचने का काम करते थे.