नई दिल्ली/गाजियाबाद: जुमे की नमाज से पहले डासना के देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. भारी पुलिस फोर्स डासना में तैनात किया गया है. आपको बता दें यति नरसिंहानंद सरस्वती ने 17 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद जाने का ऐलान किया था. इस विवादित ऐलान के बाद उन्हें पुलिस ने नोटिस भी भेजा था.
पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती से जवाब भी मांगा था और कहा था कि इस तरह की चेतावनी या ऐलान से माहौल बिगड़ सकता है. प्रशासन ने भी यती नरसिंहानंद सरस्वती को तलब किया था. लेकिन उसके बावजूद पुलिस और प्रशासन के पास इस तरह के इनपुट थे कि यति नरसिंहानंद सरस्वती जमा मस्जिद जा सकते हैं. एक तरफ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है तो वहीं यती नरसिंहानंद सरस्वती की चेतावनी को भी गंभीरता से लिया गया है. इसीलिए उन्हें नजरबंद कर लिया गया है. मंदिर के बाहर काफी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर यति नरसिंहानंद सरस्वती धारा 144 का उल्लंघन करते हुए जबरन जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें अरेस्ट आ सकता है.
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती का कहना है कि उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी भी मिली थी, जिसके विषय में उन्होंने थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद उन्होंने फिर कहा कि धर्म की सेवा के लिए हमेशा हथियार उठाए हैं और अगर उन्हें (यती नरसिंहानंद सरस्वती) को कुछ होता है तो उसके बाद उनके समर्थक फिर से हथियार उठा लेंगे. निश्चित तौर पर लगातार यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पुलिस के लिए चुनौती और चिंता दोनों बढ़ाते हैं. शुक्रवार का दिन भी पुलिस के लिए चुनौती भरा है. क्योंकि यति नरसिंहानंद पहले भी वीडियो जारी करके कह चुके हैं कि वह जामा मस्जिद जरूर जाएंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप