ETV Bharat / city

गाजियाबाद: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम

गाजियाबाद में युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने उसका शव रोड पर रख जाम लगा दिया. उनकी मांग है कि मृत युवक के ऑफिस से जुड़े लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

संदिग्ध हालत में युवक की मौत
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 11:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिंक रोड थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. दीपक नाम का युवक बुधवार के दिन इलाके में स्थित एक ऑफिस में पंखे से लटका मिला. मामले के बाद लोगों ने पॉश इलाके में पुलिस चौकी के पास मृत युवक का शव रख रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि मृत युवक दीपक की हत्या की गई है, जबकि पुलिस इसे सुसाइड का मामला बता रही है.

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक रामपुर इलाके में रहने वाला दीपक एक ऑफिस में काम किया करता था. बीते बुधवार दीपक की लाश ऑफिस में ही फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने जानकारी मिलने पर मामले में सुसाइड का शक जाहिर किया. शव के पोस्टमार्टम से आने के बाद मृत युवक के परिजनों ने गुरुवार रात शव रोड पर रख इलाके में जाम लगा दिया, साथ ही मांग की कि जब तक ऑफिस से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तबशव नहीं हटाया जाएगा.

पुलिस ने परिजनों और लोगों को समझाया कि कोरोना के नियमों के मद्देनजर रोड़ पर भीड़ नहीं लगांए, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि दीपक ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम नौकरी कर रहा था, जिससे वह अपने घर के खर्च में हाथ बंटा रहा था. दीपक की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ऐसी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है, जिसमें कहा जा सके कि दीपक ने सुसाइड किया है. हालांकि जांच के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिंक रोड थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. दीपक नाम का युवक बुधवार के दिन इलाके में स्थित एक ऑफिस में पंखे से लटका मिला. मामले के बाद लोगों ने पॉश इलाके में पुलिस चौकी के पास मृत युवक का शव रख रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि मृत युवक दीपक की हत्या की गई है, जबकि पुलिस इसे सुसाइड का मामला बता रही है.

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक रामपुर इलाके में रहने वाला दीपक एक ऑफिस में काम किया करता था. बीते बुधवार दीपक की लाश ऑफिस में ही फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने जानकारी मिलने पर मामले में सुसाइड का शक जाहिर किया. शव के पोस्टमार्टम से आने के बाद मृत युवक के परिजनों ने गुरुवार रात शव रोड पर रख इलाके में जाम लगा दिया, साथ ही मांग की कि जब तक ऑफिस से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तबशव नहीं हटाया जाएगा.

पुलिस ने परिजनों और लोगों को समझाया कि कोरोना के नियमों के मद्देनजर रोड़ पर भीड़ नहीं लगांए, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि दीपक ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम नौकरी कर रहा था, जिससे वह अपने घर के खर्च में हाथ बंटा रहा था. दीपक की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ऐसी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है, जिसमें कहा जा सके कि दीपक ने सुसाइड किया है. हालांकि जांच के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.