नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका कल आखरी दिन है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं.
आम आदमी पार्टी नेता हिना खान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो जो धैर्य और संयम जनता ने अब तक दिखाया है उसे आगे भी कायम रखें.
समाज सेवीका सारिका सक्सेना ने कहा कि लॉक डाउन आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि अगर कोरोनावायरस को जड़ से खत्म करना है तो उसका केवल लॉक डाउन ही विकल्प है.
छात्रा इनाया नकवी ने कहा कि लॉक डाउन नहीं खुलना चाहिए क्योंकि जिस तरह से कोरोना पेशेंट्स बढ़ रहे हैं, शायद लॉक डाउन खुलने के बाद इससे अधिक तादाद में पेशेंट्स बढ़ सकते हैं.