नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार इलाके में हाईवे के पास चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के आसपास इलाके में घेराबंदी की. उसके बाद बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा है. उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चोरों का पार्टनर हाेने के आराेप में दाे पुलिस वालाें काे एसएसपी ने किया सस्पेंड
घायल बदमाश का नाम सुशील है, वह मुरादनगर का रहने वाला है. पता चला है कि वह त्योहारी सीजन में हाईवे पर निकलने वाले लोगों को टारगेट कर चुके थे. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि घायल बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह मेरठ से भी वांछित चल रहा था. पुलिस का दावा कि वह सुशील के भागे हुए साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.