नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज से ट्रेन के ऑफलाइन टिकट बुकिंग सेंटर खुल गए हैं. कल से ये निर्धारित वक्त पर खुलेंगे. आज सुबह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यहां पर टिकट बुकिंग कराने वाले लोगों को देखा गया. टिकट बुकिंग सेंटर खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
टिकट रिजर्वेशन की खुशी
जिन लोगों की आज टिकट रिजर्व की गई, उनके चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिली. लोगों ने बताया कि दिल्ली में लंबे समय से फंसे हुए हैं और अपने घर जाने के लिए रेल एक बहुत बड़ा सहारा होगी, इसलिए कॉमन सर्विस सेंटर पर आए और यहां पर रिजर्वेशन कराया है. 1 जून से 200 ट्रेनों को शेड्यूल टाइम से चलाया जाना है.
भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है. पहले ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की गई थी और अब ऑफलाइन टिकट के काउंटर खुल जाने से साफ हो रहा है कि सब कुछ सामान्य हो रहा है. धीरे-धीरे भारत पूरी तरह से सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहा है और सब कुछ सामान्य हो जाएगा. टिकट बुकिंग के अलावा ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.