ETV Bharat / city

बेमौसम बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की खोली पोल, अधिकारियों के दफ्तर में भरा पानी - unseasonal rain in Noida

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. बारिश से लोगों का जनजीवन जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं बेमौसम बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोल कर रख दी. दरअसल, नोएडा जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों के दफ्तर में पानी भर गया है.

noida news hindi
अधिकारियों के दफ्तर में भरा पानी
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने सभी विभागों का पोल खोल कर रख दी है. चाहे वह नोएडा प्राधिकरण हो, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या फिर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण. सभी जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. जगह-जगह जलभराव की समस्या हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मानसून से पहले नोएडा प्राधिकरण नालों की सफाई में करोड़ों रुपये खर्च कर जलभराव की समस्या दूर करने का दावा करता है. पिछले 48 घंटे से हुई बारिश ने बिल्डर से लेकर प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर कर दी है. नोएडा एक्सटेंशन में जहां बिल्डर की लापरवाही से सड़क और कंस्ट्रक्शन साइट जमीन धंस गया, वहीं कुछ जगहों पर गाड़ियां नाले में चली गई. कुछ जगहों पर नाले की दीवार गिर गई और नाले उफान पर बह रही है.

नोएडा सेक्टर-18 के आसपास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. ग्रेटर नोएडा के जिला अधिकारी कार्यालय के पास घुटना तक पानी भरा हुआ है, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ा है.

अधिकारियों के दफ्तर में भरा पानी

बारिश से होने वाली आमजन की समस्याओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सड़क पर उतरे और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें : तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी

स्थानीय लोंगों ने बताया कि बारिश से हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजनेस भी काफी प्रभावित हो रहा है. बारिश के चलते लोग दुकानों पर नहीं आ रहे हैं. एक तरफ महंगाई की मार चल रही है तो दूसरी तरफ बारिश ने भी बजट को बिगाड़ कर रख दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते नाले से सटे हुए पेड़ और दीवार गिर गए. नाले में गंदगी का अंबार लगा है. प्राधिकरण की तरफ से कोई झांकने तक नहीं आ रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश ने सभी विभागों का पोल खोल कर रख दी है. चाहे वह नोएडा प्राधिकरण हो, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या फिर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण. सभी जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. जगह-जगह जलभराव की समस्या हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मानसून से पहले नोएडा प्राधिकरण नालों की सफाई में करोड़ों रुपये खर्च कर जलभराव की समस्या दूर करने का दावा करता है. पिछले 48 घंटे से हुई बारिश ने बिल्डर से लेकर प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर कर दी है. नोएडा एक्सटेंशन में जहां बिल्डर की लापरवाही से सड़क और कंस्ट्रक्शन साइट जमीन धंस गया, वहीं कुछ जगहों पर गाड़ियां नाले में चली गई. कुछ जगहों पर नाले की दीवार गिर गई और नाले उफान पर बह रही है.

नोएडा सेक्टर-18 के आसपास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. ग्रेटर नोएडा के जिला अधिकारी कार्यालय के पास घुटना तक पानी भरा हुआ है, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ा है.

अधिकारियों के दफ्तर में भरा पानी

बारिश से होने वाली आमजन की समस्याओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सड़क पर उतरे और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें : तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी

स्थानीय लोंगों ने बताया कि बारिश से हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजनेस भी काफी प्रभावित हो रहा है. बारिश के चलते लोग दुकानों पर नहीं आ रहे हैं. एक तरफ महंगाई की मार चल रही है तो दूसरी तरफ बारिश ने भी बजट को बिगाड़ कर रख दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते नाले से सटे हुए पेड़ और दीवार गिर गए. नाले में गंदगी का अंबार लगा है. प्राधिकरण की तरफ से कोई झांकने तक नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.