ETV Bharat / city

गाजियाबाद के अस्पतालों में बढ़ी नौनिहालों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर किए इंतजाम

गाजियाबाद के अस्पतालों में डेंगू व अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है. बरसात के मौसम को देखते हुए इन बीमारियों से निपटने के लिए जिला अस्पताल ने पहले ही व्यापक इंतजाम कर रखे थे.

Number of sick children increased in Ghaziabad hospital
अस्पतालों में बढ़ी नौनिहालों की संख्या
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुखार, उल्टी, दस्त के कारण सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले छोटे बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में रोजाना पांच से दस बच्चे यहां भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी माना है कि बारिश के बाद डेंगू समेत अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बच्चों के लिए विशेष एहतियाती कदम उठाए गए हैं.


गाजियाबाद के जिला अस्पताल ने डेंगू और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए पहले ही व्यापक काम किया है. बता दें कि गाजियाबाद में दो सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें एमएमजी जिला अस्पताल और संजय नगर सरकारी अस्पताल शामिल है. नौनिहालों की बढ़ी संख्या को लेकर सीएमओ भवतोष कुमार का कहना है कि बारिश के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन उसके हिसाब से बेड की व्यवस्था पूरी है. बच्चों के लिए अलग से सरकारी अस्पतालों में वार्ड बनाए गए हैं, जहां स्पेशल स्टाफ बच्चों की देखभाल के लिए लगा हुआ है. सभी बच्चों और व्यस्कों का उचित तरीके से इलाज किया जा रहा है. अधिकांश को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

अस्पतालों में बढ़ी नौनिहालों की संख्या

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


यह भी पढ़ें:-बांस के सहारे गाजियाबाद का एमएमजी जिला अस्पताल !


चीफ मेडिकल ऑफिसर बताते हैं कि शहर और गांव में कुल मिलाकर 20-20 टीमें डेंगू से निपटने के लिए काम कर रही हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही व्यवस्था कर ली थी. वहीं कोरोना से भी निपटने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इस दोहरी चुनौती से मिलकर सब सामना कर रहे हैं. वहीं हमने कुछ मरीज बच्चों के परिजनों से बात की. उनका कहना है कि बच्चों में अचानक बुखार और दस्त की शिकायत आई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुखार, उल्टी, दस्त के कारण सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले छोटे बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में रोजाना पांच से दस बच्चे यहां भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी माना है कि बारिश के बाद डेंगू समेत अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बच्चों के लिए विशेष एहतियाती कदम उठाए गए हैं.


गाजियाबाद के जिला अस्पताल ने डेंगू और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए पहले ही व्यापक काम किया है. बता दें कि गाजियाबाद में दो सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें एमएमजी जिला अस्पताल और संजय नगर सरकारी अस्पताल शामिल है. नौनिहालों की बढ़ी संख्या को लेकर सीएमओ भवतोष कुमार का कहना है कि बारिश के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन उसके हिसाब से बेड की व्यवस्था पूरी है. बच्चों के लिए अलग से सरकारी अस्पतालों में वार्ड बनाए गए हैं, जहां स्पेशल स्टाफ बच्चों की देखभाल के लिए लगा हुआ है. सभी बच्चों और व्यस्कों का उचित तरीके से इलाज किया जा रहा है. अधिकांश को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

अस्पतालों में बढ़ी नौनिहालों की संख्या

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


यह भी पढ़ें:-बांस के सहारे गाजियाबाद का एमएमजी जिला अस्पताल !


चीफ मेडिकल ऑफिसर बताते हैं कि शहर और गांव में कुल मिलाकर 20-20 टीमें डेंगू से निपटने के लिए काम कर रही हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही व्यवस्था कर ली थी. वहीं कोरोना से भी निपटने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इस दोहरी चुनौती से मिलकर सब सामना कर रहे हैं. वहीं हमने कुछ मरीज बच्चों के परिजनों से बात की. उनका कहना है कि बच्चों में अचानक बुखार और दस्त की शिकायत आई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.