नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कांग्रेस की छात्र संघ इकाई ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के साथ छात्रों ने एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के मेन गेट पर चम्मच, थाली बजाकर सरकार का विरोध किया. उनका कहना है कि छात्रों को बिना परीक्षा पदोन्नत किया जाए. साथ ही उनकी फीस भी माफ की जाए. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने धरना कर रहे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष खास बातचीत की.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि वह एमएमएच कॉलेज के गेट पर चम्मच, थाली इसलिए बजा रहे हैं, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए थे कि जिन बच्चों की परीक्षाएं रह रही हैं, उनको पूरा कराया जाए. जबकि वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र और अन्य सरकारों ने बच्चों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं कर रही है.
अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी के माध्यम से उपराज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है, इसीलिए उन्होंने आज चम्मच, थाली बजाकर इनका विरोध किया है, क्योंकि मोदी जी थाली और ताली बजाने पर ज्यादा विश्वास करते हैं. इसलिए हमने सोचा ताली और थाली बजाकर विरोध किया जाए, शायद इससे हमारी बात सुन ली जाए, अगर छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट नहीं किया जाता है तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
'छात्रों को करना चाहिए प्रमोट'
ईटीवी भारत को धरने पर बैठे छात्र आशीष शर्मा ने बताया कि सरकार को छात्रों के साथ खिलवाड़ बंद करना चाहिए, उनको परीक्षा में पास कर देना चाहिए, जिससे कि उनको समस्या ना हो.