नई दिल्ली/नोएडा: एटीएम हैकर से रिश्वत के रूप में पैसे और क्रेटा कार लेने के मामले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. कमिश्नर ने 24 घंटे के अंदर एक्शन लेते हुए स्वाट टीम प्रभारी और एक हेड कॉन्स्टेबल को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ पुलिस कमिश्नर ने स्वाट टीम को भंग कर उसके सभी सदस्यों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
दरअसल कुछ दिन पहले स्वाट टीम प्रभारी और उनके टीम के सदस्यों ने बदमाश को छोड़ने के लिए रिश्वत में क्रेटा कार और पैसे लिए थे. छोड़ा गया आरोपी गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: 250 पुलिसकर्मियों के साथ निकलीं लेडी सिंघम, कई बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह ने कठोर कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर सावेज खान और मुख्य आरक्षी अमरीश कांत यादव को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल ये दोनो पुलिसकर्मी एटीएम हैकर और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश को छोड़ने के लिए क्रेटा कार और 25 लाख रुपये रिश्वत में लिया था. इस मामले की जांच 24 घंटे के अंदर पूरी करते हुए कमिश्नर ने कार्रवाई की और पूरे स्वाट टीम को भंग करके सभी को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही इनकी संपत्तियों की जांच के आदेश दे दिये हैं. वहीं मेरिट के आधार पर नई स्वाट टीम के गठन के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें: नॉर्थएमसीडी शिक्षकों ने किया ऑनलाइन शिक्षण बंद, वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक
स्वाट टीम प्रभारी द्वारा पैसे और गाड़ी लेने के मामले में डीसीपी क्राइम अभिषेक कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है. करीब 11 पुलिसकर्मियों को बयान के लिए नोटिस दिए गए हैं. साथ ही इनकी चल और अचल संपत्ति की भी जांच की जा रही है. इस मामले में अन्य किसी के संलिप्त होने पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है. बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त को स्वाट टीम प्रभारी सावेज खान को बेहतर काम के लिए पुरस्कार दिया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप