ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अनलॉक 1.0 से संबंधित फिलहाल नहीं मिलेगी कोई नई राहत - Ghaziabad News

देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. लेकिन गाजियाबाद में कोरोना के मामलों को देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन कोई राहत देने के मूड मे नहीं है.

No relaxation will be given in view of Corona cases in Ghaziabad
गाजियाबाद में कोरोना के मामलों को देखते हुए नहीं मिलेगी कोई छूट
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद और दिल्ली की सीमाएं फिलहाल सील रहेंगी. गाजियाबाद के डीएम ने आदेश दिया है कि दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर पहले की तरह सील रहेंगे.

गाजियाबाद में कोरोना के मामलों को देखते हुए नहीं मिलेगी कोई छूट

इसके अलावा आदेश में ये भी कहा गया है कि किसी सोसाइटी में कोरोना केस पाया जाता है, तो पूरा टावर सील किया जाएगा. अगर किसी सोसाइटी में एक से अधिक कोरोना केस पाए जाते हैं, तो सोसाइटी के पार्क, जिम और बैंकट हॉल आदि को कंटेनमेंट जोन घोषित करके बंद कर दिया जाएगा. आदेश में ये भी कहा गया है कि बाजारों के खुलने और बंद होने का समय पूर्व की तरह रहेगा. फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं होगा.



अगले आदेश तक कोई राहत नहीं

अनलॉक 1.0 की केंद्रीय गाइडलाइन को देखते हुए लोग उम्मीद कर रहे थे कि कुछ नई राहतें गाजियाबाद को मिलेंगी. लेकिन गाजियाबाद में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के चलते, फिलहाल जिलाधिकारी ने एहतियाती कदम उठाए हैं. इसलिए बॉर्डर को अनसील्ड करने का फैसला नहीं लिया गया है. बाजारों को भी पूर्व की तरह ओपन और क्लोज किया जाएगा. जिला प्रशासन का इसमें मानना है कि ज्यादा भीड़ बढ़ने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. वहीं बॉर्डर की सील नहीं खोलने के पीछे यही माना जा रहा है कि दिल्ली से आने वाला संक्रमण रोकने की पूरी कोशिश जिला प्रशासन कर रहा है.

Order of district administration
जिला प्रशासन का आदेश


एनालिसिस रहेगा जारी

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन लगातार एनालिसिस करता रहेगा. जैसे ही कोरोना से संबंधित मामले कम होंगे, वैसे ही नए फैसले लिए जा सकते हैं. लेकिन उसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि गाजियाबाद में कोरोना के मामले फिलहाल पहले की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं प्रशासन दावा ये भी कर रहा है कि, ठीक होने वालों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद और दिल्ली की सीमाएं फिलहाल सील रहेंगी. गाजियाबाद के डीएम ने आदेश दिया है कि दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर पहले की तरह सील रहेंगे.

गाजियाबाद में कोरोना के मामलों को देखते हुए नहीं मिलेगी कोई छूट

इसके अलावा आदेश में ये भी कहा गया है कि किसी सोसाइटी में कोरोना केस पाया जाता है, तो पूरा टावर सील किया जाएगा. अगर किसी सोसाइटी में एक से अधिक कोरोना केस पाए जाते हैं, तो सोसाइटी के पार्क, जिम और बैंकट हॉल आदि को कंटेनमेंट जोन घोषित करके बंद कर दिया जाएगा. आदेश में ये भी कहा गया है कि बाजारों के खुलने और बंद होने का समय पूर्व की तरह रहेगा. फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं होगा.



अगले आदेश तक कोई राहत नहीं

अनलॉक 1.0 की केंद्रीय गाइडलाइन को देखते हुए लोग उम्मीद कर रहे थे कि कुछ नई राहतें गाजियाबाद को मिलेंगी. लेकिन गाजियाबाद में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के चलते, फिलहाल जिलाधिकारी ने एहतियाती कदम उठाए हैं. इसलिए बॉर्डर को अनसील्ड करने का फैसला नहीं लिया गया है. बाजारों को भी पूर्व की तरह ओपन और क्लोज किया जाएगा. जिला प्रशासन का इसमें मानना है कि ज्यादा भीड़ बढ़ने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. वहीं बॉर्डर की सील नहीं खोलने के पीछे यही माना जा रहा है कि दिल्ली से आने वाला संक्रमण रोकने की पूरी कोशिश जिला प्रशासन कर रहा है.

Order of district administration
जिला प्रशासन का आदेश


एनालिसिस रहेगा जारी

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन लगातार एनालिसिस करता रहेगा. जैसे ही कोरोना से संबंधित मामले कम होंगे, वैसे ही नए फैसले लिए जा सकते हैं. लेकिन उसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि गाजियाबाद में कोरोना के मामले फिलहाल पहले की तुलना में तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं प्रशासन दावा ये भी कर रहा है कि, ठीक होने वालों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.