नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिख धर्म के इतिहास को उत्तर प्रदेश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले पर निष्काम सेवा जत्थे ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सिख धर्म पर संग्रहालय बनाए जाने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ेः जेल के करीब 2000 कैदी ठंड में रात बिताने को मजबूर, जेल प्रशासन ने किया यह काम
सिख धर्म के इतिहास को जानेंगी नई पीढ़ियां
निष्काम सेवक जत्थे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में सिख इतिहास से जुड़े संग्रहालय या म्यूजियम की स्थापना करने पर विचार किया जाए. इससे हर धर्म और जाति जुड़े लोग और आने वाली नई पीढ़िया सिख धर्म के इतिहास से जुड़े बलिदान को जान सकेंगी.