नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू होने के चलते पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. रात 10:00 बजे के बाद बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों को समझाया जा रहा है और उन्हें घर भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने नवयुग मार्केट में एक गाड़ी को रुकवाया तो उसमे सवार चार लोग बिना मास्क के मिले. लिहाजा पुलिस ने चालान किया और आगे से ऐसा नहीं करने के लिए समझाया है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कोरोना 7 हजार के पार, 8 फीसदी हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 24 मौत
ये भी पढ़ें:-बेलगाम होता कोरोना, दिल्ली सरकार ने जारी किए चार बड़े आदेश
चौराहों पर पुलिस की तैनाती
इसी तरह से सभी चौक और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के पहले दिन लोगों को जागरुक किया और आगे के लिए चेतावनी दी है. आपको बता दें कि 17 अप्रैल तक गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पुलिस रात के समय काफी मुस्तैद दिखाई दी है. जहां पर घोषणा करके 10:00 बजने से पहले ही बाजारों में लोगो को जागरूक किया.
रोड पर अधिकतर लोग नहीं जानते
10:00 बजे के बाद बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले अधिकतर लोगों से जब पूछा गया तो उन्हें पता नहीं था कि नाइट कर्फ्यू लग गया है. पहला दिन होने के चलते पुलिस ने भी उनको इस विषय में अवगत कराते हुए ऐसी गलती ना दोहराने के लिए आगाह किया. इसके अलावा कुछ दुकानदारों ने भी जब 10:00 बजे के बाद नियम नहीं माने तो उन्हें भी समझाया गया. दोबारा गलती करने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी.