ETV Bharat / city

गंगनहर में अचानक डूबने लगा युवक, एनडीआरएफ की टीम ने ऐसी बचाई जिंदगी, देखें वीडियो - मेले में तैनात एनडीआरएफ टीम

गंगनहर (gang nahar ghaziabad) में दशहरे के मौके पर चल रहे मेले में तैनात एनडीआरएफ टीम ने चार लोगों को नहर में स्नान करते समय पानी में डूबने से बचा लिया. (drowning in gang nahar Ghaziabad)

ghaziabad news in hindi
गंगनहर में अचानक डूबने लगा युवक
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरफ की टीम (NDRF Team), उप निरीक्षक ललित स्नेही की अगुवाई में छोटा हरिद्वार गंगनहर में हरियाणा के झज्जर निवासी जसवीर सिंह का शव ढूंढने को लेकर सर्च ऑपरेशन करने के लिए बुधवार को भेजा गया. इस सर्च ऑपरेशन में जसवीर सिंह का शव तो बरामद नहीं हो पाया. परंतु गंगनहर में दशहरे के मौके पर चल रहे मेले में वहां तैनात एनडीआरएफ टीम ने चार लोगों को नहर में स्नान करते समय पानी में डूबने से बचा लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग पांच बजे के आपसाप एनडीआरएफ टीम कमांडर ललित स्नेही घटना स्थल पर तैनात थे. टीम के अन्य कर्मी बोट के साथ नहर में गश्त पर थे. तभी इनकी नजर पानी में डूबते हुए दो व्यक्तियों पर गयी और उनके निर्देशन में देरी न करते हुए उनके साथ तैनात सिपाही नरेंद्र, सिपाही लोकेश, और सिपाही उदय लाइफ बॉय के साथ पानी में कूद गए और कड़ी मशक्कत के साथ दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिए. दोनों युवक अमित और सुमित जिनकी उम्र लगभग 21 और 24 वर्ष है, रोहिणी दिल्ली के निवासी हैं.

गंगनहर में अचानक डूबने लगा युवक

ये भी पढ़ें : विश्व पर्यटन दिवस : छोटा हरिद्वार गंगनहर बना पर्यटन केंद्र, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

वहीं, दूसरी घटना लगभग शाम 5:50 बजे की है, जिसमें घटना स्थल पर मुस्तैदी से तैनात सिपाही योगेश ने दो अन्य युवकों को पानी में डूबने से बचाया. दोनों युवक सुरेश उम्र 23 वर्ष और विनय उम्र 25 वर्ष सेक्टर 13 मुरादनगर के निवासी हैं. इस घटनाक्रम पर बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने टीम के जवानों की हौसलाफजाई कर मनोबल बढ़ाया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरफ की टीम (NDRF Team), उप निरीक्षक ललित स्नेही की अगुवाई में छोटा हरिद्वार गंगनहर में हरियाणा के झज्जर निवासी जसवीर सिंह का शव ढूंढने को लेकर सर्च ऑपरेशन करने के लिए बुधवार को भेजा गया. इस सर्च ऑपरेशन में जसवीर सिंह का शव तो बरामद नहीं हो पाया. परंतु गंगनहर में दशहरे के मौके पर चल रहे मेले में वहां तैनात एनडीआरएफ टीम ने चार लोगों को नहर में स्नान करते समय पानी में डूबने से बचा लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग पांच बजे के आपसाप एनडीआरएफ टीम कमांडर ललित स्नेही घटना स्थल पर तैनात थे. टीम के अन्य कर्मी बोट के साथ नहर में गश्त पर थे. तभी इनकी नजर पानी में डूबते हुए दो व्यक्तियों पर गयी और उनके निर्देशन में देरी न करते हुए उनके साथ तैनात सिपाही नरेंद्र, सिपाही लोकेश, और सिपाही उदय लाइफ बॉय के साथ पानी में कूद गए और कड़ी मशक्कत के साथ दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिए. दोनों युवक अमित और सुमित जिनकी उम्र लगभग 21 और 24 वर्ष है, रोहिणी दिल्ली के निवासी हैं.

गंगनहर में अचानक डूबने लगा युवक

ये भी पढ़ें : विश्व पर्यटन दिवस : छोटा हरिद्वार गंगनहर बना पर्यटन केंद्र, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

वहीं, दूसरी घटना लगभग शाम 5:50 बजे की है, जिसमें घटना स्थल पर मुस्तैदी से तैनात सिपाही योगेश ने दो अन्य युवकों को पानी में डूबने से बचाया. दोनों युवक सुरेश उम्र 23 वर्ष और विनय उम्र 25 वर्ष सेक्टर 13 मुरादनगर के निवासी हैं. इस घटनाक्रम पर बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने टीम के जवानों की हौसलाफजाई कर मनोबल बढ़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.