नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनकाउंटर के डर से एक हत्या का आरोपी गले में तख्ती लगाए थाने पहुंचा और बोला कप्तान साहब माफ कर दो. मैं सरेंडर करने आया हूं, अब कभी जीवन में अपराध नहीं करूंगा. दरअसल, गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में 9 सितंबर को एक शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त बाद में हुई. इसमें पता चला कि मृतक लोनी का रहने वाला था. पुलिस को बाद में पता चला कि मामला हत्या का था, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. तीसरा आरोपी फरार चल रहा था, जिसका नाम सोहेल है.
सोहेल को तलाशने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में आरोपी सोहेल ने सोमवार को लोनी बॉर्डर थाने में आत्मसमर्पण किया है. वह गले में तख्ती लटका कर आया है जिस पर उसने लिखा कि मुझे माफ कर दो. उसने एसपी देहात से माफी मांगी है. एसपी देहात का कहना है कि सरकार के निर्देश में लगातार एनकाउंटर की कार्रवाई हो रही है. इसके चलते बदमाशों में खौफ है. इसी के चलते सोहेल ने आत्मसमर्पण किया है. एक महिला से अवैध संबंधों के चलते व्यक्ति की हत्या की गई थी, जिसमें आगे की जांच की जा रही है. उसी मामले में सोहेल भी मुलजिम था.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में युवक की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल
![ghaziabad news hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-takhti-vis-dlc10020mp4_12092022142533_1209f_1662972933_206.jpg)
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बदमाश या मुलजिम को बख्शा नहीं जाएगा. इसीलिए लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई हो रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी पर गोली चलाता है तो पुलिस भी जवाब देती है और एनकाउंटर करती है. अपराध कम करने की योगी सरकार की पूरी कोशिश है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ अपने आप कामयाबी लग रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इसी तरह से आगे भी गुंडे बदमाश आत्मसमर्पण करेंगे और अपराध का सफाया पूरी तरह से हो जाएगा.