नई दिल्ली : लाॅकडाउन के चौथे चरण में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और मुरादनगर में बने आश्रय स्थल में रह रहे मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था कैसी है, इस पर ईटीवी भारत ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से की खास बातचीत की.
लगातार हो रही सैनिटाइजेशन
मुरादनगर नगरपालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी का कहना है कि वह लाॅकडाउन के पहले चरण से लेकर लगातार पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवा रही हैं. लाॅकडाउन के चौथे चरण को लेकर किस तरीके से नगर पालिका परिषद जनता की सेवा की जाएगी उसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है.
मुरादनगर में तीन हॉटस्पॉट
मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि लाॅकडाउन के तीसरे चरण में मुरादनगर में तीन हॉटस्पॉट हैं. इसलिए वह अपने क्षेत्र को रेड जोन मानते हुए पहले की तरह ही सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज करवा रही हैं. आगामी वर्षा ऋतु के मौसम को देखते हुए नालों की साफ-सफाई को लेकर भी अभियान चलाया हुआ है. इसके साथ ही जनता को कोरोना से जागरूक करने के लिए रोड पेंटिंग भी करा दी गई हैं.
लाॅकडाउन के चौथे चरण को लेकर बन रही रूपरेखा
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के चौथे चरण में मुरादनगर नगरपालिका परिषद जनता के लिए किस तरीके से काम करेगी उसकी भी रूपरेखा तैयार कर रही हैं. अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मुरादनगर में पहले से ही एक रैन बसेरा बनाया हुआ है. इसमें स्वेच्छा से 10 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं और अब मुरादनगर थाना थानाध्यक्ष और तहसीलदार के निर्देश पर आश्रय स्थल में 22 प्रवासी मजदूरों को और रखा गया है. इनके खाने पीने की नगर पालिका परिषद ने बेहतर व्यवस्था करवा रखी है.