नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहर में नगर निगम विशेष अभियान चलाकर संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त करा रहा है. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को सूचना मिली थी कि विजय नगर जोन के सुदामापुरी वार्ड नंबर 7 में तकरीबन 800 वर्ग मीटर जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर दुकानें और मकान बना लिए गए हैं. सूचना मिलते ही नगर आयुक्त ने एक टीम गठित कर मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए. टीम ने निरीक्षण करने पर सूचना सही पाई. इसके बाद कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही शुरू की गई.
अपर नगर आयुक्त (संपत्ति प्रभारी) आरएन पांडे बताया, पार्क पर कब्जे की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. 9 मकान तथा 6 दुकाने पार्क में पक्का निर्माण कर बना ली गई थी, जिसको कब्जा मुक्त कराया गया है. अवैध रूप से 6 मकान तोड़ दिए गए हैं. बाकी पर कार्यवाही जारी है. पार्क की जमीन लगभग चार करोड़ की है. जमीन लगभग 800 वर्ग मीटर है.
कब्जा मुक्त कराने गई टीम में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त आर एन पांडे, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ, जोनल प्रभारी बनारसी दास, कर्नल दीपक शरण शामिल रहे. काफी मशक्कत के बाद पार्क को टीम ने कब्जा मुक्त कराया. कब्जा मुक्त होने के बाद क्षेत्र के लोगों की मांग है कि पार्क को जल्द व्यवस्थित किया जाए. नगर निगम के अधिकारियों ने कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया था.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में बन रहा कुत्तों का श्मशान, CNG मशीन से होगा अंतिम संस्कार
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: अवैध मकान पर कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम, लोगों ने किया विरोध